मसूरी:- रोपवे परियोजना के अंतर्गत बेघर हुए लोगों ने आज धरना प्रदर्शन के चौथे दिन उपवास रखा और उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा इनके समर्थन में धरना दिया गया ।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सती सैल कपरवाण ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों पर जुल्म कर रही है और उन्हें बेघर कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पहाड़ के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है ,जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा।
इस अवसर पर प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज उनके द्वारा उपवास रखा गया है ,आने वाले समय में आंदोलन को और गति दी जाएगी । उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन आंदोलन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा की गई वादाखिलाफी से नाराज होकर होली मनाने का निर्णय लिया गया है, साथी जनता से इनके होली मिलन कार्यक्रम के बहिष्कार का अनुरोध किया गया है। शहर कांग्रेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने शिफन कोर्ट वासियों की पीड़ा में शामिल होते हुए कहा कि शहर कांग्रेस भी इस वर्ष होली नहीं मनाई गई।
धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर प्रदीप भंडारी, राजेंद्र सेमवाल, संजय टम्टा, दिनेश उनियाल, मदन भट्ट, बालकृष्ण बैठे। समर्थन देने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर डॉ सती शैल कपरवाण, संजय डोभाल, मोहन अस्वाल, मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र थापली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, मेघ सिंह कंडारी, पंकज छेत्री, समाजसेवी मनीष गोनियाल सहित भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे

