मसूरी :- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माल रोड स्थित एक होटल के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, उन्होंने कार्यकर्ताओं को नगर निकाय और छावनी परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाने की बात कही , उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह नगर निकाय और छावनी परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए तैयार रहे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा हर चुनाव मे विजय हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य से आम जनता खुश है और चुनाव में भाजपा की ओर टकटकी लगाए देख रही है ।
शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई है ,जिस कारण आवास नहीं बन पा रहे हैं लेकिन सरकार पूरी तरह से प्रदेश के लोगों के साथ हैं और जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहां पूरे विश्व में भारत महाशक्ति के रूप में उभर रहा है वहीं कांग्रेस के नेता विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं ,उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे दक्षिण भारत से कांग्रेस का सफाया हो गया और कांग्रेस से पप्पू विदेशों में जाकर लोकतंत्र खतरे में है ऐसी बातें कर रहे हैं जो कि निंदनीय है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, नगरपालिका मसूरी के पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल, पालिका सभासद गीता कुमाई, सभासद अरविंद सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, अमित भट्ट, विजय बिदवाल, वीरेंद्र राणा सहित भारी मात्रा में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
