मसूरी:- नगर निकाय चुनाव में हालांकि अभी काफी समय बाकी है किंतु पालिका चुनाव के माध्यम से जनता की सेवा करने का दंभ भरने वाले आगे आने लग गए हैं। इसी कड़ी में व्यवस्थाओं से नाराज एक नवयुवक ने हुंकार भर ली है, जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक नवयुवक की इनका नाम है अक्षत वर्मा।
पिछले चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष के सहयोगी रहे अक्षत वर्मा व्यवस्थाओं से इस कदर नाराज हैं कि अब खुद ही चुनावी मैदान में हाथ आजमाना चाहते हैं, अध्यक्ष पद पर किस्मत आजमाने वाले अक्षत वर्मा का कहना है कि पालिका अध्यक्षों में वो पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय जगन्नाथ शर्मा एवं स्वर्गीय हुकम सिंह पवार को अपना आदर्श मानते हैं और उनके ही पद चिन्हों पर चलकर शहर का चहुमुखी विकास करना चाहते हैं उनके अनुसार दोनों पूर्व अध्यक्षों के अलावा सभी अध्यक्ष होने शहर को बर्बाद किया है व रोजगार सर्जन में कोई कार्य नहीं किया है। ठेकेदारी प्रथा का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जो मसूरी में रोजगार के स्रोत हैं उन्हें लंबे समय की लीज पर देना गलत है इससे शिक्षित बेरोजगारों का नुकसान हो रहा है और वह अपराध की ओर जा रहे हैं जिसका उदाहरण वुड स्टॉक स्कूल के समीप नाबालिक लड़कों द्वारा गाड़ी के शीशे तोड़ना है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि यदि मुझे पालिका में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त होता है तो मैं बेरोजगार युवकों व मातृशक्ति के लिए रोजगार मुहैया कराने का कार्य करूंगा। वर्ष 2023 के अंतिम समय में चुनाव होने हैं किंतु गोटियां बिठाने अभी से शुरु हो गई है, आगामी चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है या तो भविष्य के गर्त में है।
