Deprecated: Required parameter $instance follows optional parameter $field in /home/kaizenin/aakharsamachar.com/wp-content/themes/magazinenp/core/widgets/class-magazinenp-widget-base.php on line 41
सर्वे मैदान में रामनाथ पंवार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। - आखर समाचार

सर्वे मैदान में रामनाथ पंवार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मसूरी:- सर्वे ग्राउंड में रामनाथ सिंह पंवार स्मृति पहला फुटबाल एथलेटिक्स ट्रेंनिंग सेंटर मसूरी के तत्वाधान में मसूरी फुटबॉल चौंपियंस लीग 2024  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने किया।
ओपन बालक व बालिका वर्ग में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियेागिता में खेले गये मैचों में  एफएटीसीएम ने बांसाघाट को 2-1 से  हराया। वहीं ई लाइट एफसी और कैंपटी एफसी का मैच ड्रा रहा। वहीं यंग बॉयज और मसूरी मेड्रिड का भी मैच ड्रॉ रहा। झाडी़पानी स्पोर्ट्स क्लब ने एफएमटीसी को 2-0 से हराया। शिवा ने एमजीबीएस को 2-0 से हराया। एमयूएफसी ने एमजीबीएस को 4- 0 से हराया। प्रतियोगिता में आठ मैच खेले गये। इस मौके पर जोत सिंह गुनसोला, मनमोहन सिंह  मल्ल, जगदीश कंडारी,  अमोल आदि मौजूद रहे।