मसूरी:- सर्वे के मैदान में आयोजित राम नाथ पंवार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता जूनियर में एफएटीसीएम, बालिका वर्ग में एफएटीसीएम व सीनियर बालक में नवचेतन ने बाजी मार खिताब कब्जाया।
सर्वे के मैदान में आयोजित राम नाथ पंवार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता में पहला जूनियर बालक फाइनल मुकाबले में एफएटीसीएम ने मसूरी मैड्रिड को 3-2 से हराकर खिताब कब्जाया वहीं बालिका वर्ग फुटबाल फाइनल में एफएटीसीएम ने विकास नगर को 3-0 से हराकर खिताब कब्जाया। इसके साथ नव चेतन ने क्यारकुली को 1-0 से हरा कर मुकाबला जीत लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य उपेंद्र थापली, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर मनोरंजन त्रिपाठी, वसीम खान, नागेद्र उनियाल, मेघ सिंह कंडारी, राजेश सक्सेना, महेश चंद, शैलेंद्र बिष्ट, परविंद रावत, मोहन नेगी सहित प्रिस आदि मौजूद रहे।