मसूरी यूथ कप 7 ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता यमकेश्वर ने जीती

मसूरी:-  मसूरी यूथ एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित तृतीय यूथ कप 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यमकेश्वर व 35प्लस का फाइनल मुकाबला मार्निंग स्टार ने जीत कर ट्राफी कब्जाई।
सर्वे के मैदान में आयोजित यूथ कप 7 ए साइड प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मुकाबला क्यारकुली ए व नव चेतन बी के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया व मुकाबला बराबरी पर रहा  जिस पर पेनाल्टी शूट के माध्यम से फैसला लिया गया जिसमें क्यारकुली ए ने नवचेतन बी को 4-2 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया वहीं दूसरा सेमीफाइनल   मुकाबला यमकेश्वर व नवचेतन ए के बीच खेला गया जिसमें यमकेश्वर ने नवचेतन ए को 2-1 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष उपेंद्र थापली, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुंप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। फाइनल मुकाबले में यमकेश्वर ने क्यारकुली को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता की ट्राफी कब्जाई। वहीं 35 प्लस वर्ग का मुकाबला विशेष आकर्षक का केंद्र रहा। फाइनल मुकाबला मार्निंग स्टार व मसूरी बॉयज के बीच खेला गया जिसमें मार्निंग स्टार ने रोचक मुकाबले में मसूरी बॉयज को 2-1 से हरा कर ट्राफी कब्जाई। अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें विजेता टीम को ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ 25 हजार नकद व उप विजेता टीम को ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ 15 हजार की नकद धनराशि दी गयी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सैमुअल चंद्र, नीरज सिंह, परविंद रावत,  शिवांग, ताशी कालू, रोहित कैंतुरा, प्रिंस, मनवीर बर्तवाल व राहुल रांगड ने निभाई। मंच संचालन अनिल सिंह अन्नू, ने किया। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, सभासद रूचिता गुप्ता, नरेश प्रताप मल्ल, विजय बिंदवाल, जगपाल गुसांई, नवीन शाह, राजेश सक्सेना, जयपाल रावत, जावेद ,अनिल सिंह अन्नू, आनंद बिष्ट, रविन्द्र रावत रब्बू, प्रवेश राणा, रवि थापा, रोहित कैंतुरा, मनवीर बर्तवाल, मनोज थापा, राहुल रांगड, राहुल कठैत, अमित पंवार, रोहित, परवीन बिष्ट, गोविंद थापा, अनुराग, नवीन रौठाण, सोनू मेहरा आदि उपस्थित रहे।