पालिका सभासद गीता कुमारी ने हैंपटन कोर्ट रोड पर रेंटल स्कूली रोकने की मांग की।

मसूरी:- नगर पालिका सभासद गीता कुमांई ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को ज्ञापन देकर मांग की कि हेंपटन कोर्ट जाने वाले मार्ग पर पीआरडी जवान व पालिका के कर्मचारियों को तैनात किया जाय ताकि रेटल स्कूटियों के मालरोड पर आने से रोका जा सके व मार्ग के किनारे दुपहिया वाहनों को पार्क न होने दिया जाय।
पालिका सभासद गीता कुमाई ने ईओ को दिए ज्ञापन में कहा कि हेपंटन कोर्ट जाने वाले मार्ग से रेंटल स्कटियां मालरोड पर प्रवेश करती हैं जिसे रोके जाने के लिए वहां पर पीआरडी व पालिका कर्मियों की तैनाती की जाय वहीं जिन वाहनों को रोका जाता है वह वहीं पर पार्क कर देते हैं जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों व स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ज्ञापन में मांग की गयी कि इस किंक्रेग लाइब्रेरी मार्ग से हेंपटन कोर्ट जाने वाले मार्ग पर पालिका कर्मी के साथ ही पीआरडी जवान की तैनाती की जाय ताकि रेंटल स्कूटी हैंपटन कोर्ट मार्ग पर न आ सके न ही उन स्कूटियों को पार्क करने दिया जाय। वहीं इस स्थान पर पालिका की ओर से एक बोर्ड लगाया जाय जिसमें कमर्शियल वाहनों को प्रवेश पर रोक लिखा हो। वहीं मांग की गयी कि हेपटन कोर्ट स्कूल के निकट पार्किग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाय जिससे आवागमन सुचारू हो सके।