आईटीबीपी के उप सेनानी अमरदीप सिंह ने हॉफ मैराथन में पहला स्थान हासिल किया।

मसूरी:-  मसूरी में पीकू स्पोर्टस के तत्वाधान में आयोजित हॉफ मैराथन 21 किमी में आईटीबीपी के उप सेनानी अमरदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। जिससे आईटीबीपी में खुशी की लहर है।
हॉफ मैराथन में प्रतिभाग करते हुए आईटीबीपी के उप सेनानी अमरदीप सिंह ने एक घंटा 45 मिनट व 23 सेंकंड में दौड पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर आईटीबीपी अकादमी के निदेशक आईजी गिरीश चंद्र उपाध्याय ने अमरदीप को बधाई दी व कहा कि उन्होंने बल का नाम रौशन किया है वहीं साथ ही उन्होंने सभी धावकों को भी शुभकामनाए दी। मालूम हो कि अमरदीप सिंह लगातार आयोजित होने वाली मैराथन में दौडते रहते है। उनकी इस उपलब्धि से आईटीबीपी में खुशी की लहर है व उन्हें बधाई दे रहे हैं।