सदभावना, अग्रवाल महासभा, राधाकृष्ण मंदिर समिति स्वास्थ्य शिविर में 253 का परीक्षण किया।

मसूरी:-  सदभावना संस्था, अग्रवाल महासभा एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 253 लोगों ने विभिन्न रोगों के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर का उदघाटन पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने किया।
श्री राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहाकि मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी होने के कारण ऐसे शिविरों से मसूरी की आम जनता के साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलता है ,उन्होंने कहाकि आज के दौर में शिक्षा व स्वास्थ्य आम नागरिक की पहुंच से दूर होता जा रहा है ऐसे में उनके पास यही एक स्रोत होता है जहां वह अपना स्वासथ्य परीक्षण करवा सकते हैं इसके लिए सदभावा संस्था, अग्रवाल महासभा व श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति धन्यवाद की पात्र है, जिनके सौजन्य से शिविर लगाया गया, वहीं नेगी मेडिकल सेंटर का भी आभार जिनके माध्यम से विभिन्न रोगों के चिकित्सकों ने सेवाएं दी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि सदभावना संस्था लंबे समय से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करती आ रही है, इसमें संस्था के लोग अपने स्तर पर ही सहयोग करते हैं किसी से सहयोग नहीं लेते। ऐसे शिविर जनता के लिए लाभदायी है। सदभावना के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि शिविर सदभावना, अग्रवाल महासभा व राधाकृष्ण मदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान व नेगी मेडिकल सेंटर के सहयोग से लगाया गया है, शिविर में आये लोगों को अगर आगे जरूरत पडेगी तो नेगी मेडिकल सेंटर निःशुल्क परीक्षण करेगा। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्रू परीक्षण शिविर आम लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जिसमें सामान्यरोग, हृदय रोग, मनोरोग, आंखो, नाक कान गला आदि के विशेषज्ञ परीक्षण कर रहे है। इस मौके पर राधाकष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न रोगों का परीक्षण करवाया व समय समय पर इस तरह के शिविर लगाये जाते हैं, मसूरी में ऐसे शिविरों की जरूरत है, जिसका लाभ आम लोगों को मिलता है। शिविर में नाक, कान गला विशेषज्ञ डा. विवेक नेगी, पैथोलोजिस्ट डा.विनीता नेगी, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. शांतनु अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ डा. अभिनव जोशी, सहित आप्टोमेट्रिस्ट प्रियंका पंवार, व दंत चिकित्सक डा. प्रदीप पंवार ने 253 रोगियों का परीक्षण किया वहीं शिविर में बीपी, शुगर जांच, फेफड़ों की जांंच, ईसीजी, खून व पेशाब की जांच की सुविधा भी उपलब्ध थी। इस मौके पर संदीप अग्रवाल, अनुज तायल, राजीव अग्रवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, संदीप अग्रवाल, नीति शर्मा, भरोसी रावत, अरविंद सोनकर, विजय लक्ष्मी कोहली, सुरेश गोयल, सुनील पंवार, राजेश कन्नौजिया, आदि मौजूद रहे।