मसूरी:- मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में हर वर्ष खेल दिवस पर हाकी के जादूगर ध्यान चंद की याद में हॉकी प्रतियोगिता करायी जाती है जिसमें विभिन्न प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग करती है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पालिका सभासद जसबीर कौर ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
तीन दिवसीय 26वां ध्यानचंद स्मृति सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित की गई। पहले दिन सीनियर बालिका में स्पोर्टस हॉकी अकादमी खालसा कोलकाता ने भिलाई स्टील प्लांट को 2-1 से हराया, वहीं दूसरे मैच में एसवीएम यमुना नगर हरियाणा ने आर रोशन क्लब पटना बिहार को 5-1 से हराया। जूनियर बालिका में हैंपटन कोर्ट स्कूल ए ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को 1-0 से हराया। वहीं जूनियर बालक वर्ग में एमपीएस ए ने हैपंटन कोर्ट बी को 3-0, हैंपटन कोर्ट ए ने एमपीएस बी को 1-0 से तथा सेंटजार्ज कालेज बी व ताज ए के के बीच मैच गोल रहित रहा। वहीं सब जूनियर में सेंट जार्ज कालेज बी ने एमपीएस ए को 3-0 से , सेंटजार्ज कालेज ए ने लाइटनिंग लीजेंड को 1-0 से वह एमपीएस बी ने ताज बी को 1-0 से हरा कर प्रतियोगिता में बनाये रखा। इस मौके पर मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महामंत्री सौरभ सोनकर, नंद लाल सोनकर, सुरेश गोयल, बीएस नेगी, रफीक अहमद, राजेंद्र शाह, साहिल सोनकर, बिजेंद्र पुंडीर, सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
