मसूरी इंटर नेशनल 41वें वार्षिक खेल उत्सव में ओवर ऑल ट्राफी संतोषी हाउस ने जीती।

मसूरी:-मसूरी इंटर नेशनल स्कूल में 41वां वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ करते हुए भारत की पहली महिला एडवेंचर बेस जंपर अर्चना सरदाना ने मार्च पास्ट की सलामी ली व खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर छात्राओं के तीनो सदनों ने मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी पर संतोषी हाउस ने कब्जा किया।
मसूरी इंटर नेेशनल वार्षिक खेल महोत्सव के  अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बेस जंपर अर्चना सरदाना ने कहा कि खेल जहां स्वस्थ्य रखने के लिए जरूरी है वहीं मानसिक विकास , नेतृत्व क्षमता व आत्म विश्वास को भी बढाता है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को जीना सिखाता है व जीतने व हारने से जो सीख मिलती है उसे स्वीकार करना सिखाता है। उन्हानें कहा कि वह एडवेंचर से जुडी है व स्काई ड्राइविंग, बेस जंपिंग, माउंटेनियर के साथ स्कूबा ड्राइवर है जो समुद्र के अंदर जाकर समुद्र के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि वह जब दोबारा मसूरी आयेगी तब स्कूल में स्कबा ड्राइविगं सिखायेगी व समुद्र में ले जायेगे जिससे  छात्राएं अनुभव ले सकें। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने कहा कि स्कूल 41वी एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है यहां 27 देशों के बच्चे पढते है व भारतीय संस्कृति को प्राथमिकता देते है व सभी प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया व विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। उन्हानें कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य का फिट रखना जरूरी है, जीवन में बढते तनाव परिवारों के विवाद आदि के तनाव को खेल दूर करता है। खेल दिवस पर छात्राओं ने रिंग टॉस, पिन द हैट, हार्ट बोर्ड, बॉलिंग चैेलेंज, सहित दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुई प्रतियोगिता में संतोषी हाउस ने ओवर ऑल ट्राफी जीती। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।