मसूरी:- करवा चौथ का पर्व पर्यटन नगरी में पूरे उत्साह व धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने पति की दीर्घायु व स्वस्थ रहने के लिए निर्जला व्रत रखा व करवा की कथा का श्रवण किया ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल महिला महासभा द्वारा करवा चौथ का कार्यक्रम राधा कृष्ण मंदिर हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की, कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

जिसमें ग्रुप नृत्य ,एकल नृत्य, नई बहुओं जिनका पहला व्रत है उनके द्वारा भी नृत्य कर भरपूर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में तंबोला सहित अन्य गेम भीखेले गये , लकी ड्रॉ द्वारा करवा क्वीन का चयन किया गया। महिलाओं ने पति के स्वस्थ्य रहने व दीर्घायु की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा। दिन में करवा की कथा का श्रवण किया व पूजा अर्चना की। करवा चौथ के व्रत तो लेकर सुहागनों के खासा उत्साह देखा गया व पूरे सोलह श्रृंगार के साथ सजधज कर पति के लिए व्रत रखा। इस मौके पर महिलाओं ने मंदिर में ग्रुप बनाकर करवा की कथा का श्रवण किया।इस अवसर पर अध्यक्षा सोनम अग्रवाल, सचिव सारिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिखागोयल सहित भारी संख्या में महिलाएं मोजुद रही।