मसूरी:- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लबासना मसूरी के हरित पोलो प्रांगण में हर्षाेल्लास के साथ वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ अंशुम शर्मा कलसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया। तत्पश्चात् चारों सदनों ने भव्य मार्च पास्ट किया जिसकी सलामी प्राचार्या डा. अंशुुम शर्मा ने ली।
विद्यालय के मुख्य छात्र कृष बारहवीं ‘अ’ ने मसाल लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक विभाग के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा सामूहिक लेजियम नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के मुख्य छात्र ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में बाल वाटिका से कक्षा बारहवीं तक से विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। दौड़ में शिक्षको ने भी प्रतिभाग किया व उन्हें भी पदको से नवाजा गया। खेल अध्यापक राकेश भंडारी ने समस्त कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार कुकरेती व सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।
