मसूरी- शिफन कोर्ट के बेघर लोगों ने मसुरी विधायक पर गुमराह करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि चुनावी फायदा लेने के लिए विधायक गुमराह कर रहे हैं।15दिन में आवास मुहैया कराने की बात करनेवाले डेढ़ वर्षों में भी कुछ नहीं कर पायें है।उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मसुरी विधायक को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट न देने की मांग करते हुए कहा कि यदि उन्हे टिकट दिया गया तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भाजपा को भुगतान पडेगा।उन्होंने कहा कि मसुरी विधायक के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है।
उन्होंने पालिकाध्यक्ष पर भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा भी किसी प्रकार का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास नहीं किया गया है, यदि पास किया गया है तो उसकी कापी उन्हें मुहैया कराई जाय।