Deprecated: Required parameter $instance follows optional parameter $field in /home/kaizenin/aakharsamachar.com/wp-content/themes/magazinenp/core/widgets/class-magazinenp-widget-base.php on line 41
लायंस क्लब ने हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के 17 शिक्षकों को सम्मानित किया। - आखर समाचार

लायंस क्लब ने हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के 17 शिक्षकों को सम्मानित किया।

मसूरी:- लायंस क्लब मसूरी ने शिक्षक दिवस पर मसूरी के विभिन्न हिंदी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के 17 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व पुष्प देकर सम्मानित किया।
मालरोड कुलडी स्थित एक होटल के सभागार में लायंस क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में क्लब अध्यक्ष अशोक मित्तल ने सभी का स्वागत किया व कहा कि शिक्षक दिवस पर मसूरी में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज को नई दिशा देता है, इस लिए पूरे विश्व में शिक्षक का आदर किया जाता है व उन्हें भगवान से भी उंचा दर्जा दिया जाता है। इस मौके पर गुरू नानक विंसेट हिल से पूनम पंत उनियाल, सारिका खुराना, मसूरी इंटर नेशनल से  मेघपाल सैनी, चंदन कुमार झा, सीजेएम वेवरली से अजय रघुवंशी, उर्मिला नेगी, सेंट जार्ज से विरोनिका मेनेजेस, गीतिका खन्ना, मसूरी पब्लिक स्कूल से अरूण यहुन्ना, चंद्रकला बिष्ट, वाइन बर्ग एलन से ममता पुुंडीर, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से उषा शर्मा, रेखा मलासी, आरएन भार्गव इंटर कालेज से नरेश चंद कोटनाला, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज से यामिनी बंगवाल, हिल बर्ड से पियूष अग्रवाल, व कंचन रौथाण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतीश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर एमपीएस खुराना, अध्यक्ष अशोक मित्तल, विजेंद्र चौधरी, डा. अजय अग्रवाल, तेज पाल , जसबीर सिंह, राजन विरमानी, सुनील बक्शी, अनुज गोयल, हरजिंदर खुराना, नीता मित्तल, पुनीता अग्रवाल,  उमा गुप्ता, निर्मला अग्रवाल, सविता गोयल, व आरडी गुप्ता आदि मौजूद रहे।