माल रोड पर सख्ती से लागू होंगे नियम

मसूरी : – मसूरी माल रोड में 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा । जिसको लेकर आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मसूरी होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन, शहर कांग्रेस, भाजपा पदाधिकारी के साथ ही शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। विगत दिवस मसूरी माल रोड पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आज बैठक में तय किया गया कि शाम 5 बजे से 9 बजे रात तक माल रोड पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जिसका सख्ती के साथ पालन करवाया जाएगा।

उप जिला अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में कई सुझाव भी दिए गए, जिस पर अमल किया जाएगा साथ ही कैमल बैक रोड में एक मार्गीय यातायातकी व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा कि माल रोड पर 28 फरवरी तक शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा ,हालांकि स्थानीय निवासियों को पास जारी किए जाएंगे। इसके बाद में एक समय ही माल रोड में प्रवेश कर पाएंगे, साथ ही माल रोड पर खड़े वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर  पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल सहित कई गणमान्य ब्यक्ति मौजूद रहे।