नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी 3 आर सर्कुलर इकोनॉमी फोरम बैठक जयपुर में प्रतिभाग करेंगी।

मसूरी:- मसूरी नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को 12वीं क्षेत्रीय 3 आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम में राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल में चयन किया गया है जिसमें वह प्रतिभाग करेंगी।
भारत में एशिया और प्रशांत में 12वीं क्षेत्रीय 3 आर और सर्कुलर ईकोनॉमी फोरम का आयोजन 3 से 5 मार्च 2025 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड से महापौर सौरभ थपलियाल, निदेशक शहरी विकास उत्तराखंड नितिका, नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून नमामी बंसल, नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर नरेश दुर्गापाल, सहायक निदेशक शहरी विकास देहरादून विनोद कुमार व प्रभारी सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी प्रतिभाग करेंगे। शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी मार्च के प्रथम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाली कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगी। इस कार्यशाला में जापान के प्रतिनिधि नगर निगमों व पालिकाओं में स्वच्छता संबंधित जानकारी साझा करेंगे।