प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस पखवाड़ा पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा।

मसूरी:- भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल की कार्यशाला बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्य, प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, मैराथन स्वच्छता अभियान, पं. दीन दयाल जयंती, गांधी व शास्त्री आदि पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल की बैठक में बतौर मुख्यवक्ता महानगर के उपाध्यक्ष संकेत नौटियाल ने कहा कि 17 सितबंर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पखवाडे की शुरूआत रक्तदान शिविर होगा जो जिले में होगा व उसके बाद मसूरी मंडल में भी आयोजित होगा। इसके साथ ही दो अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे जिसमें स्वच्छता अभियान, स्वदेशी अपनाओं जनजागरण, नमो मैराथन देहरादून में दस हजार प्रतिभागी शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर डाक्यूमेंट्री दिखायी जायेगी, प्रदर्शनी लगायी जायेगी, प. दीन दयाल जयंती पर पुष्पाजंलि के साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम होगा, गांधी व शास्त्री जयंती मनाने के साथ ही इसमें सभी वर्गो युवाओं, मातृशक्ति, आदि को जोडा जायेगा व आम जनता के साथ समन्वय बनाया जायेगा ताकि इन कार्यक्रमों को सफल बना सकें। इन कार्यक्रमों में प्रदेश व देश के नेता भी शामिल होंगे। इस मौके पर मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि महानगर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को पखवाडे के रूप में मनाया जायेगा जिसमें जिले में होने वाले कार्यक्रमों में मसूरी के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होगे व शहर स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में सेवा पखवाडा को लेकर उत्साह है, वहीं दिव्यागं जनों को उपकरण वितरित किए जायेगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग तक जुडेगा इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नरेंद्र मेलवान ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक कमला थपलियाल, उप संयोजक अरूण कुमार व विजय बिंदवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा, धन प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र रावत, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल व गुड मोहन राणा, राधे श्याम सलीम अहमद, उज्जवल नेगी, शिव अरोड़ा, विजय रमोला, अनीता सक्सेना, प्रमिला नेगी, सुषमा रावत, कुशाल राणा, अनिल गोयल, महेश कुमार, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।