Deprecated: Required parameter $instance follows optional parameter $field in /home/kaizenin/aakharsamachar.com/wp-content/themes/magazinenp/core/widgets/class-magazinenp-widget-base.php on line 41
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पार्किंग बनाने को स्थान चयनित किए। - आखर समाचार

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पार्किंग बनाने को स्थान चयनित किए।

मसूरी:- शहर में बढती जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग बनाने का संबंधित विभागों के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
पर्यटन नगरी में लगने वाले जाम व रोड किनारे बे तरतीब खडे वाहनों से होने वाली समस्या से छुटकारा पाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, उत्तराखंड परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल चयनित करने को लेकर निरीक्षण किया। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी वहीं संभाविंत पार्किंग स्थलों पर शीघ्र पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों जिसमें दुपहिया व चार पहिया वाहन शामिल हैं उनपर पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी। ताकि पर्यटन सीजन में वाहनों के जाम लगने से राहत मिल सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कमल राठौर, नगर पालिका कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, परिवहन निगम के कर अधिकारी सुनीता पंत आदि मौजूद रही।
शहर में पार्किंग कीसमस्या से निजात पाने के लिए शहर के कुछ लोगों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में नक्शे जमा किए हुए हैं किंतु उन पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।