मसूरी:- मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में किया गया जिसमें मसूरी के स्कूल और क्लबों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का सीनियर वर्ग पुरूष का फाइनल मुकाबला गुरू हॉकी अकादमी और 34 मराठा आर्मी पठानकोट के बीच खेला गया जिसमें गुरू हॉकी अकादमी ने फाइनल मुकाबला 2-1 से जीता और विजेता ट्राफी कब्जाई। सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला स्टील प्लांट भिलाई और हीरो हॉकी सहारनपुर के बीच खेला गया जिसमें एक तरफा मुकाबले में स्टील प्लांट भिलाई की टीम ने 5-1 से फाइनल मुकाबला जीत विजेता ट्राफी कब्जाई। जूनियर बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला मसूरी पब्लिक स्कूल और ताज स्पोर्टस क्लब के बीच खेला गया जिसमें मसूरी पब्लिक स्कूल ने 3-0 से मुकाबला जीत विजेता ट्राफी हासिल की। वहीं सब जूनियर वर्ग की विजेता ट्राफी मसूरी पब्लिक स्कूल ने ओकग्रोव स्कूल को 2-0 से हराकर कब्जाई।
इस अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे और आज उनके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, साथ ही मसूरी में खेल मैदान के निर्माण के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं और शीघ्र ही मसूरी में खेल मैदान बनाया जाएगा जहां प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से मसूरी, उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, भाजपा नेता सतीश ढोंडियाल सहित कई गण मान्य लोग मौजूद रहे।

