मसूरी:- देर रात्रि 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि माल रोड कुलड़ी चिक चॉकलेट के समीप एक युवक हुड़दंग मचा रहा है व मालरोड पर घूम रहे पर्यटकों के साथ भी अभद्रता कर रहा है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व हुड़दंग करने वाले युवक को पकड़ लिया व पुलिस एक्ट में कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची व हुड़दंग मचा रहे युवक को पकड़ लिया। बताया गया कि वह कुलड़ी के चिक चाकलेट के समीप घूम रहे पर्यटकों के साथ शराब के नशे में अभद्रता कर रहा था व गालियां दे रहा था। जो भी उससे बात करता उसे वह गाली देता जिसके कारण मालरोड का माहौल खराब हो रहा था तब किसी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि उक्त युवक अर्धनग्न था पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई कर युवक को थाने लाया गया और मेडिकल करवाया गया,उक्त व्यक्ति द्वारा पर्यटकों के साथ बतमीज़ी और गाली गलौज अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। इसके पश्चात उसका पता तस्दीक किया गया तो उक्त व्यक्ति का नाम बलवीर पुत्र फते सिंह निवासी रंडोली चमोली का है तथा वर्तमान में मसूरी में कंट्री इन होटल कैमल बैक रोड में किचन डिपार्टमेंट में कार्य करता है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई और उक्त होटल मालिक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई।
