मसूरी:- लोकेश चन्द निवासी मसूरी ने थाना कोतवाली मसूरी आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी पत्नी, उम्र लगभग 20 वर्ष, दो अक्टूबर से गायब है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई कर महिला को बरामद कर उसके पति के सुपुर्द किया।
कोतवाली पुलिस ने विज्ञप्ति में अवगत करया कि लोकेश चंद्र ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पत्नी घर से बिना बताए नाराज होकर कहीं चली गई है। काफी तलाश करने के उपरांत भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी का मामला पंजीकृत कर जांच अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश को सौंपी गई। जांच के दौरान जांच अधिकारी ने आसपास पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि गुमशुदा उत्तरकाशी में है। तत्पश्चात कोतवाली मसूरी पुलिस टीम द्वारा सक्रियता एवं तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा महिला को उत्तरकाशी से सकुशल बरामद कर उसके पति के सुपुर्द किया। गुमशुदा महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर अपने परिजनों के घर उत्तरकाशी चली गई थी। गुमशुदा के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने मसूरी पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश, कोतवाली मसूरी, कान्स्टेबल अरविन्द गुसाईं, महिला कांस्टेबल मंजू, कोतवाली मसूरी व आशीष एसओजी देहरादन थे।
