शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारियों की बैठक, सरकार से खोलेंगे समस्याओं का पिटारा।

मसूरी:- शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 28 अगस्त को राधाकृष्ण मंदिर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल को बुलाया जाएगा और उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जायेगा।
शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वधान में आयोजित बैठक में आंदोलनकारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें क्षैतिज आरक्षण, आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण, पेंशन बढाये जाने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 28 अगस्त को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल को बुलाया जायेगा व उनके समक्ष समस्यायें रखी जायेंगी ताकि वे समस्याओं को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रख सकें व आगामी दो सितंबर को मसूरी गोली कांड की बरसी पर मुख्यमंत्री धामी के मसूरी दौरे  पर समस्याओं  के समाधान की उम्मीद की जा सके। बैठक में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल, महामंत्री पूरण जुयाल, जय प्रकाश उत्तराखंडी, धनेंद्र पुंडीर, प्रेम चंद गोयल, प्रेम सिंह रावत, बिजेंद्र सिंह पुंडीर, शूरवीर सिंह भंडारी, कमल भंडारी, अनिल गोयल, बिजेंद्र भंडारी, पालिका सभासद गीता कुमाई, सुरेंद्र दत्त डंगवाल, आरपी बडोनी, श्रीपति कंडारी, विजय कंडारी, सहित आंदोलनकारी मौजूद रहे।