मसूरी:- रोटरी क्लब मसूरी ने एक होटल के सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 31 शिक्षकों व दो स्वयंसेवी शिक्षकों अशोक कोहली व अश्विनी मित्तल तथा अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइड रैफरी व सेंट लारेंस के व्यायाम शिक्षक सेमुएल चंद्र को नेशन बिल्ड अवार्ड से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम में आये सभी शिक्षकों का स्वागत किया वहीं मनोरंजन त्रिपाठी ने शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी कि यह दिवस पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि अधिवता व पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटरी मंडल रणवीर सिंह का परिचय दिया। इस मौके पर रोटरी निदेशक रजत अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक समाज व बच्चों का भविष्य निर्माता होता है जिसे राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बखूबी निभा रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना समाज का दायित्व है जो छात्रों के भविष्य का निर्माण करते है। उन्होंने कहा कि नेशन बिल्डर अवार्ड रोटरी के रोटरी टीच कार्यक्रम के अंतर्गत आता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि रणवीर सिंह ने कहा कि पांच सितंबर सर्वपल्ली डा. राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है रोटरी यह कार्यक्रम 1962 से चला रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक न होते तो जहां हम है वहां नहीं पहुच सकते थे उन्होंने अपने शिक्षकों अमृत सागर मेहरोत्रा, जगन्नाथ शर्मा व डा. सुधाकर मिश्रा का उल्लेख किया जो ज्ञान के भंडार थे। ऐस मौके पर उन्हें याद किया जाना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है,इसी कड़ी में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मसूरी के शिक्षकों को सम्मानित किया गया है उन्होंने कहा कि आज हिंदी माध्यम स्कूलों के 31 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है इसके साथ ही दो शिक्षकों अश्विनी मित्तल व अशोक कोहली जो निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर की शिक्षा दे रहे है उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर और समय-समय पर रोटरी सचिव योगिता गोयल, मनोरंजन त्रिपाठी, दीपक अग्रवाल, शैलेंद्र कर्णवाल, फिरोज अली, डीके जैन, नरेंद्र साहनी, नूपुर कर्णवाल, अर्जुन कैंतुरा, मनमोहन कर्णवाल आदि मौजूद रहे।
