टाउन हाल जनता को समर्पित करने पर पालिकाध्यक्ष को 35 से अधिक संगठनों ने सम्मानित किया।

मसूरी:-  टाउन हाल को जनता को समर्पित करने पर भाजपा मसूरी मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न 35 से अधिक राजनैतिक, सामाजिक संगठनों ने मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया व पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को सभी संगठनों की ओर से गुलदस्ता व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
कुलडी मालरोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से मसूरी में टाउनहाल की मांग की जाती रही है ताकि वहां पर शहर की जनता शादी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व सम्मेलन आदि कर सकें लेकिन टाउन हाल के छह साल बने होने के बाद भी एमडीडीए व पालिका के बीच बात नहीं बन रही थी जिस पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने प्रयास किया व मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से टाउन हाल आम जनता को समर्पित किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मसूरी शहर के सभी राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों का सम्मानित करने पर विशेष आभार व्यक्तत किया। उन्होंने कहा कि उनका प्यार व सम्मान का हमेशा मान रखा जायेगा व विश्वास दिलाया कि उस पर खरा उतरने का प्रयास करूगी। उन्होंने कहा यह पहली उपलब्धि है, जिसकी जरूरत थी, आगे भी शहर की जरूरतों को पूरा किया जायेगा व चुनाव के दौरान जो विषय रखे गये उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री मसूरी भाजपा मंडल कुशाल राणा ने किया। इस मौके पर अरविंद सेमवाल, गुडमोहन राणा, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, रवि गोयल, अनुज तायल, रणजीत सिंह चौहान, उज्जवल नेगी, सीता पंवार, दर्शनी सेमवाल, देवी गोदियाल, नीरज अग्रवाल, सभासद शिवानी भारती, गौरी थपलियाल, रूचिता गुप्ता, राजेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।