सनातन धर्म सभा में दीपक अग्रवाल अध्यक्ष व नीरज अग्रवाल मंत्री चुने गय।

मसूरी:-  श्री सनातन धर्म मदिर सभा के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गये। जिसमें दीपक गुप्ता प्रधान व नीरज अग्रवाल मंत्री चुने गये।
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा की बैठक मदिर सभागार में आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2024-25 के लिए कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से लगातार दूसरी बार दीपक गुप्ता को अध्यक्ष व नीरज अग्रवाल को मंत्री बनाया गया। वहीं अशोक मित्तल व संजय अग्रवाल को उपाध्यक्ष, वैभव तायल व उपेंद्र पंवार को उपमंत्री, शरद गुप्ता को कोषाध्यक्ष, व केजी गोयल, रवि गोयल, दिनेश गोयल, राज कुमार अग्रवाल, मनोज मित्तल, आशीष गोयल, संदीप गोयल, अमित गर्ग, मयूर गर्ग को सदस्य कार्यकारणी तथा राकेश अग्रवाल को संरक्षक बनाया गया।