मसूरी:- श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय की ओर से आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया, इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं पूरे सप्ताह शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए सभी लोगों को अपना योगदान देने का आह्वान किया गया। वहीं इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेंद्र पंवार ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है और आज संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ है।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीनाक्षी चौहान ने कहा कि संस्कृत सप्ताह के दौरान हर दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए और भविष्य में भी संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा सबसे प्राचीन भाषा है और इसके प्रचार प्रसार के लिए सरकार को योजनाएं बनानी चाहिए और हर घर में संस्कृत भाषा को अपनाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। इस अवसर पर शहर के संस्कृत प्रेमी मौजूद रहे।
