मसूरी:- भारतीय स्टेट बैंक मसूरी मुख्य शाखा सहित बैंक की मसूरी स्थित तीन अन्य शाखाओं को एक फर्जी मेल भाजपा मसूरी के मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल व मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा के नाम से आया है कि मसूरी के लोगों के सभी ऋण माफ कर दिए जायं अन्यथा बैंक का सभी कैश, जेवर ले लेंगे व कर्मचारियों और ग्राहकों की कनपटटी पर बंदूक रखेगे। जिसकी सूचना मुख्य बैंक प्रबंधक सचिन शाह ने कोतवाली में दी । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सचिन शाह ने बताया कि रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल व जगजीत कुकरेजा के नाम से आयी मेल में धमकी दी गयी है कि अगर मंगल वार तक सभी लोगों के ऋण माफ नहीं किए गये तो बैंक का कैश, जेवरात ले जायेगे व कर्मचारियों की कनपटटी पर बंदूक रखेगे। मेल में लिखा है कि हम मसूरी के शक्तिशाली लोग है हम पर कोई पुलिस जांच भी नहीं होगी। अगर हमारा बस चला तो अगले दो दिन धा रात को सहसपुर से गुंडे बुलाकर तुम्हारी ब्रांच में मिटटी का तेल डालकर आग लगा देंगे व बुध बार को सारे स्टेट बैंक शाखा के कर्मचारियों के घर में घुसकर गोली से उड़ा देंगे। उन्हांने बताया कि मेल में मुख्य शाखा सहित एसबीआई लबासना, एसबीआई लंढौर कैंट व एसबीआई गुरू नानक स्कूल शाखा शामिल हैं। इसं संबंध में भाजपा मसूरी के मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा ने कहाकि बैंक को फर्जी मेल हमारे नाम से भेजी गयी है उनके द्वारा किसी बैंक को कोई मेल नहीं भेजी गयी है। यह शरारती तत्वों ने उनकी सामाजिक छवि को खराब करने का प्रयास किया है। इस मामले की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गयी है व मांग की गई है कि शीघ्र ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाया जाय व कड़ी सजा दी जाय।
