मसूरी:- हैम्पटन कोर्ट विद्यालय के समीप स्थित रेज़िडेंशियल क्षेत्र में अवैध रूप से खड़ी की जा रही स्कूटी और बाइकों के विरुद्ध आज नगर पालिका परिषद व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। व वहां अवैध रूप से खड़ी स्कूटियों को एक वाहन में भर कर ले जाया गया।
क्षेत्रीय सभासद गीता कुमांई ने बताया कि यह कार्रवाई विद्यालय क्षेत्र में उत्पन्न अव्यवस्था, ट्रैफिक बाधा और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी का रोजगार समाप्त करना नहीं है, बल्कि व्यवस्था, सुरक्षा और जनहित को बनाए रखना है। सभासद गीता कुमांई ने नगर पालिका प्रशासन से अनुरोध किया कि बाइक रेंटल संचालकों के लिए वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रोजगार और जनसुविधा दोनों के बीच संतुलन बना रहे। उन्होंने समस्त बाइक रेंटल व्यवसायियों से भी अपील की कि वे भविष्य में इस व्यवस्था का पालन करें और किसी भी आवासीय क्षेत्र या विद्यालय के आसपास व्यावसायिक वाहनों की पार्किंग न करें।

