मसूरी :- जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उप जिलाधिकारी ने फूड सेफ्टी और फूड सप्लाई अधिकारियों के साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी की और नमक के सैंपल लेकर लैब के लिए भेज दिया गया है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सामग्री को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जिससे जनता में सामग्री को लेकर भय का माहौल व्याप्त है। जिस पर एसडीएम मसूरी कुमुकुम जोशी ने मसूरी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी की। इससे सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि मसूरी की समस्त सरकारी गल्ले की दुकानों के सैंपल लेकर लैब के लिए भेजे जाएं और यदि किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो दुकान स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर खाद्य निरीक्षक नवीन जुयाल व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
