पहलगांव में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला ।

मसूरी:-  भाजपा मसूरी मंडल के नेतृत्व में पहलगांव में हुए आंतकवादी हमले में मरे पर्यटकों व अन्य को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्तियां जलाकर मौन मार्च किया  व इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा  की मांग करते हुए कठोर कदम उठाने की मांग की गई।
शहीद भगत सिंह चौक से कैंडल मार्च शुरू किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने प्रतिभाग किया व ग्र्रीन चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक होते हुए शहीद स्थल तक गये। मार्च में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां थी जिसमें आतंकवाद मुर्दाबाद, पहलगांव के शहीद अमर रहें, आतंकवाद का सफाया हो आदि  नारे लिखे थे। इस मौके पर मसूरी घूमने आये पर्यटकों ने भी कैंडल मार्च में भाग लिया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि जिस तरीके से पर्यटकों को धर्म के नाम पर चुन चुन कर मारा गया है उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है व इस घटना के दोषियों को बेनकाब कर फांसी की सजा दी जाय। उन्होंने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है जहां हर धर्म के लोग मिलकर रहते हैं यह आतकवादियों को रास नहीं आया।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि भाजपा हमेशा अमन व चैन की बात करती है भाजपा ने ही कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने का प्रयास किया अमन चैन बनाया। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मांग की कि जल्द से जल्द इस घटना का बदला लिया जाय व दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गये लोगों को श्रंद्धाजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर जगजीत कुकरेजा, मंजूद अहमद, सलीम अहमद, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, रणवीर कंडारी, गीता कुंमाई, अतुल अग्रवाल, जसोदा शर्मा, अनीता धनाई, विजय बिंदवाल, सतीश ढौडियाल, भरत कुमाई, सुरेश गोयल, राजेश शर्मा, राजीव अग्रवाल, गौरव गुप्ता, राकेश ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्त्ता व पर्यटक शामिल रहे।