मसूरी उत्तराखंड
मसूरी:-महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर व्रत रखे और पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां शिव भक्तों की भीड़ देखी गई, मसूरी में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की ।
वहीं मसूरी के पास झड़ीपानी क्षेत्र के मौसी फाॅल पर प्राकृतिक रूप से स्थापित पौराणिक शिव लिंग पर भक्तों की भारी संख्या देखने को मिली, सुबह से ही प्राकृतिक शिवलिंग पर जल, दूध ,बेलपत्री, फल, मिठाई से श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की ।
स्थानीय निवासी वेद प्रकाश थपलियाल ने बताया कि भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना यहां पर प्राकृतिक रूप से हुई थी और यहां पर भगवान शिव ने स्वयं दर्शन दिए थे ,जिसके बाद यहाँ पत्थर स्वरूप ने शिवलिंग का रूप ले लिया और एकाएक इसका आकार भी अपने आप बढ़ता चला गया।
मंदिर के पुजारी बलदेव प्रसाद बलूनी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व का खास महत्व होता है प्रत्येक वर्ष के फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं।

