मसूरी:- प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत सभी कबाड़ियों की थाने में मीटिंग ली l
कोतवाल ने बैठक में कहा कि शहर में चोरी की घटनाएं बढ रही हैं, इसको देखते हुए हिदायत दी गई की सभी कबाडी अपना सत्यापन करवाए व और यह भी निर्देशित किया कि यदि कोई कबाड़ी चोरी की घटना में लिप्त पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई कबाड्डी बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत थाने में देंगे वहीं अन्य दिशा निर्देश भी दिए गए जिससे चोरी की घटनाओं पर हम अंकुश लग सके।
