प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।

मसूरी:-  नव नियुक्त कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने मसूरी कोतवाली का कार्य भार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली व जरूरी निर्देश दिए।
मसूरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने सभी को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा तथा जनता के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अनावश्यक टिप्पणी या पोस्ट करने से परहेज करने, वर्दी को सदैव साफ-सुथरी एवं व्यवस्थित रूप से धारण करने के निर्देश दिए ताकि पुलिस विभाग की गरिमा एवं छवि बनी रहे। उन्होंने थाना अथवा चौकी पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उसका समयबद्ध एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। वहीं सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सत्यापन कार्यवाही हेतु टीम गठित कर आवश्यक सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, जनता के साथ शालीन व्यवहार रखने तथा लंबित प्रकरणों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक के अंत में सभी कार्मिकों को टीम भावना से कार्य करने तथा थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के भी निर्देश दिए।