मसूरी:- शिफनकोर्ट आवासहीन निर्बल समिति का धरना आज यहां शहीद स्थल पर 14 वें दिन भी जारी रहा । प्रभावितों ने समिति के सदस्यों को गैरसैंण न आने देने और भारी पुलिस बल लगाकर रास्ते में ही रोक देने पर सरकार की निंदा की तथा गैरसैंण में शिफन कोर्ट प्रभावितों की आवाज उठाने वाले विधायकों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई।
आज धरने पर शिफन कोर्ट से बेघर हुई तमाम महिलाओं ने धरना दिया।इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रदीप भंडारी ने बताया कि शिफन कोर्ट का प्रश्न पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रतापनगर विधायक बिक्रम सिंह नेगी द्वारा लगा दिया गया है। जिसपर कल सदन में बहस होगी। इस अवसर पर रजनी देवी, आरती देवी, दीपा देवी, सरस्वती देवी, कुशा देवी, मुकेश लाल, आशा लाल, बालकृष्ण, प्रमोद थापा, गिरीश लाल सहित भारी मात्रा में लोग मौजूद थे।
