सिफान कोर्ट के आवासहीन 1 मार्च से करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन

मसूरी :- सिफान कोर्ट के बेघर लोग 1 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना शूरू करेंगे जो आवास प्राप्ति तक जारी रहेगा, उपजिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त स्थल पर रोपवे प्राजेक्ट के नाम पर पिछले ढ़ाई साल से एक पत्थर तक नहीं लगा अतः उन्हें शिफनकोर्ट में ही पुर्नवासित कर दिया जाय, 01 मार्च को धरने पर बैठने से पूर्व गॉधी चौक से शहीद स्थल तक पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ शंखनाद यात्रा निकाली जाएगी ।

इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप  भंडारी वाह सिफल कोर्ट आवासीय समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट निर्माण के नाम पर मसूरी शिफन कोट में के निवासियों को मसूरी विधायक गणेश जोशी की मौजूदगी में मसूरी नगर पालिका एवं प्रशासन द्वारा कोरोना काल में अमानवीय ढ़ंग से उनके घरों से निकाल दिया गया था और मसूरी विधायक गणेश जोशी नें शिफनकोट से हटाए गए सभी लोगों को आवास बनाकर देने की घोषणा की थी लेकिन अब तक उन्हें आवास नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर 2020 को नगर पालिका बोर्ड मैं प्रस्तावपासकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने आईडीएच बिल्डिंग लंढोर में आवाज़ जन को
इ पुनर वासित करने का वादा किया था । 20 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री हरीश धामी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वाह पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता नए मजदूरों के आवास हेतु भूमि पूजन भी किया था किंतु अफसोस है कि भूमि पूजन के बाद भी आवासी नो को आवास अथवा भूमि मुहैया नहीं करवाई नहीं है ।इस अवसर पर भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि इस आंदोलन को उग्र किया जाएगा और जब तक गरीब परिवारों को आवास नहीं मिलता तब तक संघर्ष जारी रहेगा वाह वादाखिलाफी करने वालों की हाउ यात्रा निकाली जाएगी इस अवसर पर राजेंद्र सेमवाल कमल भंडारी बिल्लू बाल्मीकि संपत्ति लाल दिनेश उनियाल सहित भारी मात्रा में आवास हीन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *