Deprecated: Required parameter $instance follows optional parameter $field in /home/kaizenin/aakharsamachar.com/wp-content/themes/magazinenp/core/widgets/class-magazinenp-widget-base.php on line 41
सेंट जार्ज माइलस्टोन 2024 में यूनिसन ने ओवरऑल ट्राफी व वैंटेज हॉल स्कूल ने उपविजेता ट्राफी जीती। - आखर समाचार

सेंट जार्ज माइलस्टोन 2024 में यूनिसन ने ओवरऑल ट्राफी व वैंटेज हॉल स्कूल ने उपविजेता ट्राफी जीती।

मसूरी:-  सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में गत वर्षों की भाँति 22 वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के सांस्कृृतिक विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। माइल स्टोन 2024 की ओवर ऑल ट्राफी यूनिसन वल्ड स्कूल देहरादून ने हासिल की व उप विजेता ट्राफी वेंटेज हॉल स्कूल देहरादून के नाम रही।
प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि बीना भटट ने सभी प्रतिभागियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने की चाह होनी चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना जरूरी है। उन्होंने अपने संबोधन में सेंट जॉर्ज कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के योगदान की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि माइलस्टोन जैसी बहुमुखी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएँ उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि सेंट जॉर्ज जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय में आकर वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि माइलस्टोन का अर्थ मंज़िल पर पहुँचना ही नहीं अपितु निरंतर आगे बढ़ना है। सफलता मनुष्य को उसी कार्य में मिलती है जिसे वह दिल की आवाज सुनकर करता है।
सेंट जॉर्ज कॉलेज में संपन्न प्रतियोगिता में दिल्ली, मेरठ, देहरादून व मसूरी के लगभग 22 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें माउंट सेंट मेरीज अकेडमी दिल्ली, सेंट मेरीज अकेडमी मेरठ, सेंट पैट्रिक अकेडमी मेरठ, सेंट पैट्रिक अकेडमी देहरादून, द दून स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, वेल्हम गर्ल्स, सेंट जोसफ अकेडमी, शिगाली हिल इंटरनेशनल अकेडमी, वैंटेज हॉल, वेल्हम ब्वायज़, दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस, द टोंस ब्रिज, होपटाउन गर्ल्स, द हैरीटेज, द एशियन, इकोल ग्लोबल, यूनिसन वर्ल्ड, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल देहरादून व मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, वाइनबर्ग एलन व सीजेएम वेवरली मसूरी के छात्र-छात्राओं ने भाग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने क्रैस्सेंडो डिस्टोरसिऑन (म्यूज़िक), कैलोप्सिया (फोटोग्राफी), रीप्लेरोपसोडीज (वीडियोग्राफी), ट्रिनिटी (ऐक्ट, डांस, सिंग), रैनैसा (मॉडलिंग), कायरोस्कुरो (स्केचिंग एंड शेडिंग), बार फॉर बार (रैप), रीऐस्गो (डैर), रेस्ट्रो डि सेक्रैटोज़ (रिडल्स) व बेलागियो (कैनवस पैंटिंग) सहित दस विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में मनोरमा नेगी, मीनल वशिष्ठ, कार्तिकेय बड़थ्वाल, मोहित ममर्गाइं, प्रगति बिष्ट, प्रशस्ति पुंडीर, राहुल नेगी, अली अरमान ज़ैन्वी, अमोस डिवेसी, शाश्वत मल्ल, विवेक राणा, सार्थक बिजल्वाण, अभिषेक भट्ट, सुनीता रेखी, विजयलक्ष्मी चिन्ना, अदिति बडोला व नवीन जॉन रहे। 22वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का ओवर ऑल विजेता यूनिसन वर्ल्ड देहरादून को घोषित किया गया व वैंटेज हॉल देहरादून को उपविजेता की ट्रॉफी प्राप्त हुई। पुरस्कार वितरण के उपरांत प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतिभागी विद्यार्थियों व उनके साथ आए शिक्षकों तथा प्रतियोगिता के निर्णायकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, कल्चरल कॉर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, सीनियर कॉर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, अकैदमिक कॉर्डिनेटर पी॰ डी॰ जायसवाल, जुलियाना डिसूजा, स्टॉर्मी हज़ारिका, भवनेश नेगी, श्रीजय मल्ल व प्रवीण गुसाईं का विशेष सहयोग रहा।