मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कोतवाली जाकर व्यापारियों के अनावश्यक उत्पीडन का विरोध किया।

मसूरी:- मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कोतवाली जाकर चालान के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का विरोध किया व चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई की जायेगी तो पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान से मिला व चालान के नाम पर व्यापारियों का उत्पीडन करने का विरोध किया। इस मौके पर रजत अग्रवाल ने कहा कि गत दिवस लाइब्रेरी के एसआई कुलदीप ने एक युवक का हेलमेट न लगाने पर दुपहिया वाहन सीज कर दिया जबकि उसके पास सभी जरूरी कागज  मौजूद थे। उन्होंने कहाकि हेलमेट न होने पर वाहन सीज करना न्याय संगत नहीं है। वहीं एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया व एक एसआई के द्वारा गलत तरीके से वाहन सीज किया गया व चालान किया गया, वहीं लोगों से अभद्रता की गयी। पूरा मामला कोतवाल के संज्ञान में लाया गया वहीं इस एसआई कुलदीप की अवैध वसूली का मामला भी कोतवाल के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने कहाकि पुलिस के चालान का कोई विरोध नहीं है त्रिपल राइडिंग, तेज वाहन चलाने सहित जो भी चालान पुलिस के नियमों में आते हैं किए जाय लेकिन वे वजह किसी का उत्पीडन बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारियों ने कुछ आरोप चालान के संबंध में लगाये है, जिसमें जानकारी लेकर संबंधित कर्मचारियों से पता किया जायेगा व जो भी आवश्यक कदम उठाने पडेंगे उठायेंगे। उन्होंने कहाकि मसूरी के संबंध में जो भी सुझाव दिए जायेंगे उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहाकि यातायात पहले से बेहतर है, लेकिन सड़कों की खराब हालात के कारण कई स्थानों पर समस्यायें आ रही है, उसे दूर किया जायेगा। इस मौके पर व्यापार संघ के उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, अभिलाष, सपना शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल सहित व्यापारी मौजूद रहे।