मसूरी-कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने मसूरी कैन्ट क्षेत्र में 500जरुरतमंदों को नववर्ष केउपलक्ष मे कम्बल वितरित किए गए।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, पुव विधायक एवं राज्यमंत्री जोत सिंह गुणसोला,मेघ सिहं कंडारी,कैन्ट बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष महेश चन्द्र, व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल सहित कई कांग्रेस के कार्य कर्ता इस मोके पर उपस्थित रहे।