भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पार्टी के विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर ली है। उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब जल्द ही उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग जाएगी। संगठन ने भी इसके कवायद तेज कर ली है।