मसूरी-शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों में गुलदार व भालू दिखाई देने से स्थानीय लोगों मे भय का माहौल बना हुआ है, गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमलबेक रोड आबादी क्षेत्र में मध्य रात्री को गुलदार नेएक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया जिससे स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं दुसरी ओर मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर आईडीएच बिल्डिंग के समीप भालू एक घर में घुस गया जिससे अफरातफरी का माहौल फैल गया, जिसकी सूचना वनविभाग के आला अधिकारियों को दीगई, सूचना मिलते ही मसूरी डीएफओ कहकशां नसीम ने फोरन टीम बना कर गश्त के निर्देश दिये जिस पर वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर पटाखे फोड कर जंगली जानवरों को वनक्षेत्र मे भगा दिया।
