मसूरी:- पर्यटन नगरी में एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक को फोन पर समाज विशेष पर अभ्रद टिप्पणी की जिस पर मामला कोतवाली पहुंचा जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया व मामला शांत हो गया। वहीं पुलिस ने दूसरे समुदाय के युवक का पुलिस एक्ट में चालान भी किया।
मसूरी में होलिका दहन के दिन दो पक्षों में विवाद हो गया। कोतवाली पुलिस के एसएसआई कृष्ण कांत ने बताया कि एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक को फोन पर समाज विशेष पर अभद्र टिप्पणी कर दी जिस पर मामला गरम हो गया। पता लगने पर बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप के नेतृत्व में बडी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुचे व युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। वहीं पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक का चेतावनी देते हुए चालान भी किया। इस मौके पर बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप, आदर्श शर्मा, कुलदीप रौछेला, रघुवीर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
