मसूरी:- सीआईटीयू से संबद्ध ट्रेड यूनियनो ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शहीद स्थल झूलाघर पर टिहरी जनक्रांति के नायक कामरेड नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की 76 वीं शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कामरेड नागेंद्र सकलानी अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ संगठन के नगर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान द्वारा मांगपत्र युक्त हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया , जिसे 23 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। इस मौके पर सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर नगर अध्यक्ष भगवान सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीटू के कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां कामरेड नागेंद्र सकलानी को श्रद्धांजलि अर्पित कर टिहरी रियासत के जुल्म के खिलाफ उनके संघर्षों को याद किया गया।
इस मौके पर सीआईटीयू के मसूरी नगर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने कामरेड नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से मोदी सरकार में श्रमिकों, किसानों, का दमन हो रहा है उसे देखते हुए हमे नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी से प्रेरणा लेनी चाहिए और किसान और श्रम विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करना चाहिए। इस अवसर पर भारी संख्या में सीआईटीयू के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
