मौसम की बेरुखी से होटल व्यवसाय प्रभावित

मसूरी:- पिछले दो माह से बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण पर्यटन नगरी मसूरी का व्यवसाय प्रभावित हो गया है ।आमतौर पर दिसंबर ,जनवरी के माह में बर्फबारी होने के बाद हजारों की संख्या में पर्यटक यहां का रुख करते थे ,जिससे यहां के व्यापारियों की आय में वृद्धि होती थी लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो गया है और यहां पर पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट आने लगी है, जिससे होटल व्यवसायी चिंतित है ,मौसम की मार का असर काश्तकारों पर भी पड़ने लगा है और उनकी गेहूं की फसल भी बर्बादी के कगार पर है। पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार धूप खिली है और आने वाले समय में भी बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं कम ही नजर आ रही है ऐसे में यहां के व्यापारियों की चिंता करना भी लाजमी है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि होटल व्यवसाईयों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ रही है साथ ही सोशल मीडिया पर मसूरी माल रोड पर वाहनों के प्रबंध को लेकर भी खबरें प्रकाशित की जा रही हैं जिससे उनकी बुकिंग भी प्रभावित हो रही है और पर्यटक यहां आने से डर रहा है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय साहनी सहित होटल व्यवसायी मौजूद रहे।