मसूरी:- पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार संरक्षित वृक्षों को काटने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है ,लगातार पेड़ों के साथ छेड़छाड़ और जड़ों को खोदने के मामले प्रकाश में आ रहें हैं, नया मामले के अनुसार जेपी बैंड से बार्लोगंज जाने वाले मार्ग पर क्राउन बेवरी स्टेट में जड़ों को खोदकर 6 पेड़ों को जमींदोज कर दिया गया है।

सूचना मिलने पर प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और भूमि स्वामी के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संभावना व्यक्त की गई है कि इस क्षेत्र में कई अन्य पेड़ों का भी कटान किया गया है ,जिसके लिए वन विभाग की टीम को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि पेड़ों की जड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है जिसके कारण चार बांज के पेड़ और दो कैर के पेड़ गिर गए हैं। जिसके कारण और भी कई अन्य पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए हैं और संभावना है कि यहां पर कई अन्य पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई गई है, जिसके लिए पूरे स्टेट में पेड़ों की गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि स्वामी के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा और वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी जिन्हें उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।वन विभाग की कार्यशैली पहले से संदेह के घेरे में रही है, देखना है कि प्रभागीय वन अधिकारी इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही करते हैं या पूर्व की भांति इस मामले को भी रफा-दफा कर दिया जाता है।