मसूरी:- ब्वाइज स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। फाइनल मुकाबला क्यारकुली स्पोर्टस क्लब व सुंदरवाला क्लब के बीच खेला गया जिसमें क्यारकुली ने सुंदर वाला को 1-0 से हराकर ट्राफी कब्जाई।
सर्वे के मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में मसूरी व देहरादून की टीमों ने प्रतिभा किया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला क्यारकुली व सुंदरवाला क्लब देहरादून के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में क्यारकुली, सुंदरवाला, यंग ब्वाइज व मसूरी ब्वाइज की टीमें पहुंची थी। फाइनल मुकाबले में क्यारकुली क्लब ने सुंदरवाला को 1-0 से हराकर ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का पुरस्कार पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने वितरित किए। जिसमें जीतने वाली टीम को पच्चीस हजार नकद व ट्राफी व उपविजेता टीम को पंद्रह हजार नकद व ट्राफी सहित व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गये। इस अवसर पर मनोज, जावेद, मोंटू, संदीप गिरी, बीर सिंह कंडारी, विनोद भंडारी, संजय दत्त, सूरज मुकेश कुमार, सुभाष भंडारी मौजूद रहे।

