रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब ठाकुरी क्लब ने कब्जाया।

मसूरी।:-  सर्वे के मैदान में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला ठाकुरी क्लब देहरादून व नव चेतन क्लब मसूरी के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई जिसका फैसला सूट आउट में हुआ जिसमें ठाकुरी क्लब ने नवचेतन को 11-10 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब कब्जा लिया।
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में यंग स्टार ने एमयूएफसी को 2-0 व दूसरे सेमीफाइनल में ठाकुरी क्लब ने यंग स्टार को 1-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में उत्तराखंड प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने वितरित किए। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका सेमुएल चंद्र, सक्षम काला व मिलन क्षेत्री ने निभाई। प्रतियोगिता में उभरते खिलाडी का पुरस्कार हैदर सेंटक्लेयर्स हाई स्कूल, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर नवीन क्यारकुली भटटा स्पोटर्स क्लब, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नव चेतन के पदम व सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार अभिषेक नौटियाल कासा अकादमी को दिया गया। इस मौके पर देवभूमि विश्व विद्यालय के स्पोर्टस कोआर्डिनेटर नागराम, हेड ऑफ मार्केटिग देवभूमि विश्वविद्यालय ताफिॅक हसन, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, नागेेद्र उनियाल, महेश चंद, मनोरंजन त्रिपाठी, राजेश सक्सेना, डा. आभास सिंह, नरेद्र पडियार, उदित शाह, परविंद रावत, निखिल अग्रवाल, राजेश गोयल, उपेंद्र पंवार, आदि मौजूद रहे।