वन विभाग ने अवैध खनन पर की बड़ी कार्यवाही, तीन वाहन सीज किए।

मसूरी:-वन विभाग मसूरी की टीम ने अवैध खनन ले जा रहे तीन पीकअप वाहनों को पकडा व सीज कर दिया। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग मसूरी टीम ने क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया व अवैध खनन कर खनिज ले जा रहे तीन पीकअप वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया। पिक अप नंबर एक यूके 07सीबी 2942, में अवैध रूप से पत्थर निकलते तस्करी की जा रही थी, पीकअप नंबर दो यूके 07 सीबी 8677 और यूके 07 सीए 4674 में उप खनिज की तस्करी की जा रही थी। प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी के आदेशानुसार उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी के तत्वाधान में गठित टीम ने पूर्व में भी दो पिकअप वाहनों को सीज किया गया था। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। टीम में टीम प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, वन दरोगा अभिषेक सजवाण, वन बीट अधिकारी राहुल, हरेंद्र, दलवीर सिंह सजवाण, मुलायम सिंह पयाल, प्रदीप गैरोला, दिनेश नेगी, नरेंद्र कुमार आदि थे।