गोल्डन लायनेस हिल्स ने नेत्ररोग शिविर लगाया, 125 का परीक्षण व 8 के होगे आपरेशन।

मसूरी:- गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स एवं हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 125 लोगों ने नेत्र रोग का परीक्षण करवाया व निःशुल्क दवा वितरित की गयी, वहीं 8 नेत्र रोगियो को जिनको मोतियाबिंद है उनका आपरेशन हिमालयन अस्पताल में निःशुल्क करवाया जायेगा वहीं 25 लोगों को चश्में दिए गये।
श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित नेत्र रोग परीक्षण शिविर में गोल्डन लायनेस अध्यक्ष जीएल अनुपम हांडा ने बताया कि यह शिविर विशेष कर स्कूली छात्र छात्राओं, व रिक्शा व बोझा श्रमिकों के साथ ही सामान्य जन के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मसूरी में आंखों का अस्पताल न होने से लोगों को नेत्र रोग के लिए देहरादून जाना पड़ता है ऐसे में जरूरतमंद लोग नहीं जा पाते जिनके लिए गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स ने हिमालयन अस्पताल के सहयोग से नेत्र रोग परीक्षण शिविर लगाया है इसमें जिन लोगों के भी मोतियाबिंद है उनका आपरेशन हिमालयन अस्पताल में निःशुल्क किया जायेगा व उनके लाने ले जाने व खाने की भी व्यवस्था की जायेगी ताकि किसी को परेशानी न हो। शिविर में हिमालयन अस्पताल नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.छावी गर्ग, डा. सुबोध गुप्ता, तकनीकि विशेषज्ञ शिल्पी, शिवानी व अस्पताल के प्रशासक मनोज कुमार वर्मा ने सहयोग किया। क्लब सचिव अंबुज अग्रवाल ने शिविर में आये सभी नेत्र रोगियों, चिकित्सकों व नेत्र रोग परीक्षण करवाने आये लोगों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शिविर में 125 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें आठ के मोतियांबिंद होने पर उनका निःशुल्क आपरेशन करवाया जायेगा, शिविर में नेत्र रोगियों को दवा वितरित की गयी व 25 लोगों को चश्मे दिए गये। शिविर में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, राजीव अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, अमित भटट को शिविर में शॉल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोल्डन लायनेस अध्यक्ष अनुपम हांडा, सचिव अंबुज अग्रवाल, निमाकांत, शशि रावत, निशु गुप्ता, वंदना विरमानी, नूतन, काम्या गुप्ता,आरती छावड़ा, पूनम जुनेजा,रूबी गर्ग आदि मौजूद रहे।