नगर पालिका परिषद ने टाउन हाल में मनाया होली मिलन समारोह, रंग लगाया व जमकर किया नृत्य।

मसूरी:-  नगर पालिका टाउन हाल में नगर पालिका परिषद ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया व होली खेलने के साथ ही जमकर नृत्य किया।
नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका टाउन हाल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर सभी को होली की शुभकामनाए दी गई वहीं जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया गया व नृत्य किए गये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि होली का पर्व भारतीय संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ इसको मनाते है व पूरे उल्लास के साथ इसे रंगों से मनाया जाता है। उन्होंने इस मौके पर सभी के जीवन को रंगों से भरने का आहवान किया व कहा कि होली का पर्व हर किसी के जीवन में खुशी दे। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, कार्यालय अधीक्षक चद्र प्रकाश बडोनी, टीएस अनिरूद्ध चौधरी, सभासद पवन थलवाल, सचिन गुहेर, गौरी थपलियाल, विशाल खरोला, रणवीर कंडारी, अमित भटट, जगजीत कुकरेजा, गोंविद नौटियाल, उज्जवल नेगी, राधेश्याम शर्मा, भरत चौहान, अनीता धनाई, मीरा सुरियाल, अनीता पुंडीर, कमला थपलियाल, विजय बिंदवाल, विजय रमोला सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।